6 Best Serial Killer Web Series : दोस्तों यदि आपको वेब सीरीज देखने का बहुत ज्यादा ही शौक है और आप हर पल कुछ नया देखना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं की कौन सी वेब सीरीज देखी जाये जो की आपको बोर भी न करें और आपका समय भी न ख़राब करे तो भाई आप बिलकुल टैंशन न लीजिये क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएँगे जिसे देख कर आपको मजा तो आएगा ही साथ ही आपकी रातों की नींद भी उड़ जाएगी क्योकि ये web Seriesपूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिलर से भरी पड़ी है तो तो चलिए जानते है 6 Best Serial Killer Web Series
1. पोशम पा ( Posham Pa )
साल 2019 में जी-5 पर ऑनलाइन रिलीज हुई ‘पोशम पा’ Web Series महाराष्ट्र की दो सीरियल किलर बहनों रेणुका शिंदे और सीमा गावित की असली कहानी से प्रेरित हैं.इन दोनों बहनों ने अपनी मां अंजना गावित के साथ मिलकर 1990 से 1996 के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों से बच्चों का अगवा करने, उनसे भीख मंगवाने और उन्हें जान से मारने के अपराध को अंजाम दिया था. सच्ची घटना के मुताबिक मां-बेटियों ने मिलकर करीब पचास से ज्यादा हत्याएं की थीं यह सीरीज़ एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसे जी5 पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े : Top Web Series: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज़ नहीं देखी तो अपने कुछ नहीं देखा
2. ऑटो शंकर ( Auto Shankar )
ये वेब सीरीज कुख्यात सीरियल किलर गौरीशंकर उर्फ ऑटो शंकर की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसने अपने आतंक से पूरे तमिलनाडु को थर्रा दिया था। कहा जाता है की ये हत्यारा , हत्या के बाद लाशों को जलाकर राख समंदर में फेंक देता था ये Web Series एक तमिल क्राइम सीरीज़ है, जो 1985 से 1995 तक मद्रास में हुए एक अपराधी ऑटो शंकर की कहानी और भयानक सच्ची घटनाओं पर आधारित है।। जिसने कई लोगों की बेरहमी से हत्या की थी। यह सीरीज़ बहुत ही रोचक और सस्पेंस से भरी हुई है। यदि आप क्राइम और सस्पेंस वाली Web Series देखना पसंद करते हैं, तो आप इसे जी-5 पर भी देख सकते हैं।
3. इंडियन प्रिडेटर ( Indian Predator: The Diary of a Serial Killer)
नेटफ्लिक्स पर आयी डाक्यूमेंट्री ‘इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर एक खतरनाक सीरियल किलर की कहानी है , जिसने 14 भयानक हत्याओं को अंजाम देकर सभी को चौंकाया. इसकी कहानी देश के इतिहास में सबसे भयानक सीरियल किलर्स में से एक चंद्रकांत झा के अपराध पर है l कहा जाता है की इस सीरियल किलर ने कई लोगो की बेरहमी से हत्या कर लोगों के शरीर के टुकड़े कर दिए थे और कई लोगो के दिमाग को उबाल कर पी लिया था l चुकी ये एक डाक्यूमेंट्री है जो 3 एपिसोड में बनायीं गयी है आप इसे Netflix पर जाकर देख सकते है
4. अभय ( Abhay )
अभय’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है इस वेब सीरीज में स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अभय प्रताप सिंह का किरदार कुणाल खेमू ने किया है अभय’ की कहानी एक ऐसे सनकी हत्यारे की है जो मोक्ष और आत्मा के नाम पर लोगों की हत्या करता है। ZEE5 पर 2019 में रिलीज हुई इसकी पहली सीरीज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। अब तक इस सीरीज़ के तीन सीजन आ चुके है
ये भी पढ़े : Sofia Ansari Income: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी जानिए कितना पैसा कमाती है ?
5. डैमेज्ड ( Damaged )
हंगामा पर उपलब्ध इस Web Series की कहानी आधारित है एक ऐसी सीरियल किलर लड़की पर जो की अपने लवर्स को मारती है. यह लड़की पहले लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंसाती है और उसके बाद वो उन्हें मार डालती है. ये वेब सीरीज रोमांस , सस्पेंस और क्राइम से भरी हुई है , इस Web Series के अब तक 3 सीजन आ चुके है
ये भी पढ़े : 5 MMS लीक Viral Video: 5 इंफ्लुंसर जिनके प्राइवेट वीडियो लीक हुए , Watch Video!
6. द हंट फॉर वीरप्पन ( The Hunt For Veerappan )
कूज मुनिस्वामी वीरप्पन। आतंक और दहशत का वो नाम, जिसका वहशीपन दक्षिण भारत के जंगलों से निकलकर कभी देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई थीं। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ द हंट फॉर वीरप्पन 4 एपिसोड में वीरप्पन की कहानीबया करती है। इसमें डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में वीरप्पन के बचपन से लेकर उसकी मौत तक की घटनाओं को दिखाया गया है।
ये एक ऐसा अपराधी पर आधारित कहानी है जिसके ऊपर 184 हत्याएं, 2000 हाथियों के अवैध शिकार, 16 करोड़ के हाथी के दांतों की तस्करी और 65 टन (करीब 143 करोड़) रुपये की चंदन तस्करी के आरोप थे। ये सीरीज इस दुर्दांत चंदन तस्कर के उत्थान और पतन की पूरी कहानी बताती है। सीरीज में वीरप्पन के परिवार के सदस्यों, सहयोगियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा बताई गई कई ऐसी अनसुनी कहानियां शामिल हैं, जो इस क्रूर डाकू को पकड़ने के ऑपरेशन में शामिल थे।
ये भी पढ़े : Top Web Series: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज़ नहीं देखी तो अपने कुछ नहीं देखा
ये भी पढ़े : Sofia Ansari Income: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी जानिए कितना पैसा कमाती है ?
ये भी पढ़े :Rajdoot Bike : धमाल मचाने आ रही 70 के दशक की माइलेज किंग बाइक, Bullet भी इसके फीकी