पैसे खातों में ट्रांसफर : मध्यप्रदेश की 1.31 करोड़ Ladli Behnao को आज बड़ी खुशखबरी मिली है. लाडली बहनों के खाते में योजना की 8वीं किस्त डल गई है। सीएम मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक में 1250-1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं। जिसके तहत महिलाओं के खाते में सीधे 1250 रुपए जारी कर दिए गए हैं. यह राशि प्रदेश के 1.29 करोड़ लाभार्थियों के खाते में गए है। सीएम मोहन यादव ने योजना की राशि ट्रांसफर करने के बाद बहनों को भरोसा दिया है कि आगे भी यह योजना बंद नहीं होगी।
मई में शुरू की गयी थी योजना :
Ladli Behna Yojana को पूर्व सीएम शिवराज द्वारा चुनाव से पहले मई 2023 में शुरू किया था जिसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये देने का फैसला लिया गया था. इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज ने जून में इसकी पहली किस्त जारी की गई थी. इसके बाद बहनो के लिए राखी पर इस योजना की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. अब तक इसकी 7 किस्तें जारी हो गई है
किन बहनों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ :
लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने वालों के लिए कुछ शर्तो रखा गया था जिसके अंतर्गत सिर्फ उन बहनों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है जो बहनें इनकम टैक्स के दायरे में ना आती हों या संयुक्त परिवार न हो और जिनके नाम पर पांच एकड़ से ज्यादा जमीन न हो परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो. घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो और इसके अलावा पूर्व सांसद, विधायक, पंचायत सदस्यों की पत्नि न हों, इन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.