Rajdoot Bike : आज भले ही सौ तरह की बाइक बाजार में मौजूद है लेकिन आजादी से पहले देश में कुछ इंपोर्ट की हुई या अंग्रेजों की छोड़ी कुछ ही मोटरसाइकिलें नजर आती थीं. ये मोटरसाइकिलें इस दौर में अमीरों की शोभा बढ़ाती थीं और रॉयल एनफील्ड बाइक भी एक भारी भरकम और कम माइलेज वाली बाइक होने के चलते केवल कुछ ही लोगों तक सीमित थी.
समय के साथ एक नई नई मोटरसाइकिल ने दस्तक दी और भारत में मीडियम क्लास के लोगों तक Rajdoot जैसी मोटरसाइकिलें की पहुंच होने लगी लेकिन समय साथ नई नई मोटरसाइकिलें से राजदूत जैसी मोटरसाइकिलें बंद हो गयी ये मोटरसाइकिल 30 साल से भी ज्यादा समय तक मौजूद रही. इस बाइक का निर्माण एक्सकॉर्ट और यामाहा की साझेदारी ने किया था. इसी के बाद देश में यामाहा की दूसरी मोटरसाइकिलों ने भी दस्तक दी. आज Rajdoot Bike का जिक्र इसलिए क्योंकि चर्चा है कि एक बार फिर ये सड़कों की रानी कहलाने वाली Rajdoot Bike वापसी करने को तैयार है.
क्या होंगे आज के समय की Rajdoot Bike के फीचर्स :
यदि Rajdoot Bike के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर आपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इस नई Rajdoot Bike में पूरी तरह से बदला हुआ 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिल सकता है.ये पूरी तरह लिक्विड कूल्ड होगा जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी. साथ ही इसका माइलेज भी काफी बढ़ जाएगा.
वहीं ब्रेक के मामले में आपको इसमें ब्रेकिंग सिस्टम एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वाले मिलेंगे. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिटिक्स , मोबाइल चार्जिंग, स्लीपर क्लच जैसे ढेरों फीचर्स होंगे. इसके अलावा इस Rajdoot Bike में डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे.
कब तक बाजार में में आएगी ये बाइक :
वैसे तो कंपनी ने राजदूत को लॉन्च करने की बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल में ही Rajdoot मोटरसाइकिल को शोकेस किया जाएगा और फिर कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
विशेषता | विवरण |
---|---|
डिजाइन और लुक्स | नए Ambassador Excel T का लैआउट आकर्षक और मॉडर्न है, जिसमें आनुवांछित बदलाव और सुधार हैं। |
इंजन क्षमता | मोटरसाइकिल में एक शक्तिशाली इंजन है, जिससे उपयोगकर्ताएं अधिक पावर और बेहतर माइलेज का आनंद ले सकती हैं। |
बहुरूपीयता | इस मोटरसाइकिल को विभिन्न रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उपयोगकर्ताएं अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकें। |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | नये मॉडल में मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया जा सकता है, जिसमें नेविगेशन, म्यूजिक सिस्टम, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी हो सकती है। |
ये भी पढ़े : BMW S1000 RR Bike Price : 2024 में धूम मचाने आ गयी सुपर स्पोर्ट बाइक
ये भी पढ़े :Maruti Suzuki S Presso खरीदने से पहले जानें कुछ खास बातें, कैसी है यह कार ?
ये भी पढ़े : Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakh : 2024 की ये बाइक आपको लेनी चाहिए