Real Life Based Web Series : आज के समय में लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज़ ( WebSeries )देखना पसंद कर रहे है और हो भी क्यों न ये सीरीज होती ही इतनी ज्यादा मजेदार और सस्पेंस से भरी हुई , वैसे तो कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम हॉटस्टार पर एक से बढ़कर एक WebSeries और फिल्में रिलीज़ होती रहती है लेकिन लोगो को पता नहीं लग पता की उन्हें कौन सी वेब सीरीज़ देखनी चाहिए।
आज हम आपके लिए लाये है कुछ मजेदार रोचक ,क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज जो आपको देखनी देखनी ही चाहिए और यकीन मानिए इन वेब सीरीज को देख कर अपना समय बिलकुल भी बर्वाद नहीं होगा अब यदि अपने सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज़ नहीं देखी तो अपने कुछ नहीं देखा तो आइए जानते हैं Real Life Based Web Series वेब सीरीज़ के बारे में ।
Real Life Based Top 5 Web Series :
द रेल्वे मॅन (The Railway Men)
द रेल्वे मॅन वेब सीरीज़ 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर बनी सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज़ है। आपको पता ही होगा की इस गैस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग इस गैस से प्रभावित हुए थे जिनके जख्म आज तक भी नहीं भर पाए है । Real Life Based Web Series में भोपाल गैस त्रासदी के बाद हुई घटनाओं को विस्तार से दिखाया गया है साथ ही इस सीरीज़ में चार रेलकर्मियों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों को इस त्रासदी से बचाया था।
ये भी पढ़े : Serial Killer Web Series : सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देगी
मर्डर इन द कोर्टरूम (Indian Predator: Murder in a Courtroom)
मर्डर इन द कोर्टरूम वेब डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी रोमांच से भरी हुई है। साल 2004 में, एक क्रूर दरिंदे को अदालत कक्ष में कई महिलाएं द्वारा पीट-पीट कर मार डाला गया था इस घटना पर ही इस कहानी को गाढ़ा गया है।ये वेब सीरीज क्राइम और ड्रामा से भरी हुई है , आप इस सीरीज को Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली ( Indian Predator: The Butcher Of Delhi)
यदि आप क्राइम और सस्पेंस जैसी मूवीज और वेब सीरीज देखना पसदं करते है तो ये वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी यह वेब सीरीज दिल्ली में हुए एक सीरियल किलर पर आधारित है। इस वेब सीरिज में एक व्यक्ति जिसका नाम चंद्रकांत झा है एक सीरियल किलर है जो कई हत्याओं को अंजाम देता है और इन्ही हत्याओं पर ये कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज़ भी Netflix पर उपलब्ध है।
आश्रम वेब सीरीज (Aashram WebSeries )
आश्रम वेस सीरीज हरियाणा के ढोंगी बाबा के ऊपर रची गयी कहानी है, जिसमें आस्था के नाम पर महिलाओं का यौन शौषण होता था | ये कहानी बलात्कार और हत्या समेत कई अन्य जघन्य अपराधों के दोषी हरियाणा के ढोंगी बाबा गुरमीत राम रहीम की जिंदगी से प्रेरित है जिसमे बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका एक ढोंगी बाबा , बाबा निराला के रूप में नजर आती है
आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं और इज्जत से खेलने वाले बाबा निराला ने किस तरह पाप की दुनिया खड़ी की और एक राजनीति के साथ ही सत्तासीन और सत्ता से बाहर के नेताओं को अपनी उंगलियों पर नचाया इस कहानी में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए इस सीरीज अब तक 2 सीजन आ चुके है |
ऑटो शंकर (Auto Shankar)
ऑटो शंकर एक तमिल क्राइम सीरीज़ है, जो 1985 से 1995 तक मद्रास में हुए एक अपराधी ऑटो शंकर की कहानी और भयानक सच्ची घटनाओं पर आधारित है।। कहा जाता है की ऑटो शंकर एक बहुत ही क्रूर अपराधी था, जिसने कई लोगों की बेरहमी से हत्या की थी। यह सीरीज़ बहुत ही रोचक और सस्पेंस से भरी हुई है। यदि आप क्राइम और सस्पेंस वाली वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं, तो आप इसे जी-5 पर भी देख सकते हैं।
की: द बिहार चॅप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)
खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सीरीज़ भी एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह सीरीज, आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है। इस सीरीज़ में चंदन महतो नाम के अपराधी की कहानी दिखाई गई है। वेब सीरीज में दो मुख्य किरदार हैं- एक अमित लोढ़ा (आईपीएस) और एक चंदन महतो (गैंगस्टर)। जो बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए यह सीरीज़ Netflix पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : Sofia Ansari Income: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी जानिए कितना पैसा कमाती है ?
ये भी पढ़े :Rajdoot Bike : धमाल मचाने आ रही 70 के दशक की माइलेज किंग बाइक, Bullet भी इसके फीकी
ये भी पढ़े : Asus ROG Phone 8 Launch Date, Specification & Price in India