Honda NX500 एक गजब की एडवेंचर टूरिंग बाइक
!
Honda NX500 में CB500X जैसा ही इंजन इस्तेमाल किया गया है।
इसकी कीमत 5 लाख 90 हजार एक्सशोरूम से शुरू होती है।
इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल टीएफटी कंसोल , ब्लूटूथ, नेविगेशन और
बैकलिट स्विच मिलते हैं.
स्क्रीन कस्टमाइजेबल है राइडर अपने हिसाब से डिस्प्ले स्टाइल चुन सकता है
इस बाइक में 471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है
इंजन 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम आउटपुट देता है.
यह तीन कलर्स में ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में आती है।
इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakh