Kawasaki का नया मॉडल भारत में लॉन्च। क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
Kawasaki W175 Street
Kawasaki ने भारत में
आपने रेट्रो डिजाइन के
साथ 2023 में Kawasaki
W175 Street को Goa
में लॉन्च किया था।
यह बाइक मार्केट में काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है। बाइक की कीमत भारत में 1.35 लाख से शुरू है।
इस बाइक में RETRO
डिजाइन देखने को मिलता
है, जो की इस बाइक को
काफी ज्यादा अट्रैक्टिव
बनाता है।
बाइक में हमें गोल आकार में हैडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक
और स्प्रिंग
सस्पेंशन देखने को
मिलता है।
इस बाइक में 177cc
का एयर-कूल्ड इंजन
देखने को मिलता है,
जो की एक एयर-कूल्ड
इंजन है।
यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह दमदार इंजन 13.8 BHP की Power और साथ ही 13.2 एनएम का Torque जेनरेट करता है।
इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB Charging Port, अलॉय व्हील्स और सिंगल-चैनल ABS देखने को मिलता है।