Ankit Baiyanpuria Income : Zomato में काम करने वाला अंकित बैयांपुरिया अब कमाता है लाखो रूपए

7 Min Read

Ankit Baiyanpuria Income : हरियाणा के सोनीपत में जन्मे फिटनेस के शौकीन अंकित बैयांपुरिया को अंकित सिंह के नाम भी जाना जाता है। वैसे वह लोगों के बीच अपने देसी वर्कआउट के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में, 75 दिन की कठिन चुनौती पूरी करने पर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।

हाल ही में अंकित बैयांपुरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत भी सुर्खियों में रहे थे , अंकित बैयांपुरिया ने अमेरिका के उद्यमी एंडी फ्रिसेला से प्रेरित होकर 75 Hard Challage का एक टास्क था जिसमे वो अपने जीवन के रोज होने घटनाक्रम को दिखाए है। आज हम बात करने जा रहे है Ankit Baiyanpuria Income 2024 के बारे में। अंकित सिंह का इनकम सोर्स क्या है और वे इंस्टग्राम पोस्ट या अपने यूट्यूब चैनल से कितना लेते है।

Ankit Singh कौन है ? Who is Ankit Singh Baiyanpuria?

अंकित बैयानपुरिया को अंकित सिंह के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 31 अगस्त को बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 10वीं कक्षा तक अपनी प्राथमिक शिक्षा के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा में दाखिला लिया. इसके बाद, उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल 2013 से साल 2015 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत में कला स्ट्रीम में अध्ययन किया।

बाद में वह फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए. अंकित बैयानपुरिया कुश्ती रेसलर और बॉडीबिल्डर हैं, अंकित बैयानपुरिया ने 28 जून 2023 को 75 दिन का होटल चैलेंज शुरू किया था और 11 सितंबर 2023 को इसे पूरा भी किया।

वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं. इस साल जून में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 3.63M सब्सक्राइबर हो गए. बैयनपुरिया ने पहली बार साल 2013 में अपना यूट्यूब चैनल हरियाणवी खागड़ लॉन्च किया और 27 मार्च, 2017 को अपना पहला वीडियो पोस्ट किया. हालांकि, बाद में उन्होंने नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख लिया।

Ankit Singh ProfileBio
Real NameAnkit Singh
Character NameAnkit Baiyanpuria
ProfessionYouTuber, Bodybuilder, Fitness Freak, Athlete
SurnameSingh
Villageबयानपुर (Bayanpur)
ReligionHindu
Caste CategoryPrajapati
Born31 August 1993
Birthplaceबयानपुर, सोनीपत, हरयाणा (Bayanpur, Sonipat, Haryana)
Age30
CollegeMaharshi Dayanand University
ResidenceBayanpur, Sonipat, Haryana
Wife/SpouseUnmarried
Famous For75-Day Hard Challenge
YouTube3.63 Million subscribers (Ankit Baiyanpuria)
Instagram7.7M followers

Ankit Baiyanpuria Income 2024

अब यदि हम बात Ankit Baiyanpuria Income की करें तो Ankit Singh अपने Youtube चैनल और Instagram अकाउंट से प्रति माह लगभग 1 से 2 लाख रुपये कमाते हैं इसके अलावा भी Ankit Singh अपने Gym Tranning के काम से प्रति वर्ष 4-5 लाख रुपये कमाते हैं। 2024 तक, Ankit Baiyanpuria’s net worth लगभग 15 -20 लाख प्रति वर्ष है।

इसे भी पढ़े: Fukra Insaan Car Collection : Fukra के पास है कई Luxury गाड़िया,जानकर आँखे फटी रह जाएगी

Ankit Baiyanpuria Income Per Month

Ankit Baiyanpuria पहलवान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बतौर इन्फ्लुएंसर है उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर लगभग 3.63M subscribers हैं और Instgram पर उनके 7.7M Followers हैं। अंकित यूट्यूब और इंस्टाग्राम से प्रति माह लगभग 2 Lakh रुपये कमाते हैं साथ ही वह जिम ट्रेनिंग से प्रति वर्ष 4-5 लाख रुपये भी Income कर लेते है।

Ankit Baiyanpuria Income Instagram

जैसा की हमने आपको बताया Ankit Baiyanpuria अपने इंस्टग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहते है वे अक्सर इंस्टग्राम पर अपने पहलवानी और हेल्थ से सम्बंधित फोटो और वीडियो लोगों के साथ शेयर करते ही रहते है, हाल ही में उन्होंने 75 Hard Challage का एक टास्क भी लिया था जिसमे वो अपने जीवन के दैनिक दिनचर्या को दिखते थे।अभी Ankit Baiyanpuria के इंस्टग्राम पर 7.7M Followers है। रिपोर्ट के मुताबिक Ankit Instgram अपने इंस्टग्राम अकाउंट से हर महीने लगभग 80-90 हज़ाए रूपए Income कर लेते है।। Ankit Baiyanpuria इंस्टग्राम पर किसी स्पोंसर Post के लिए लगभग 30-40 हज़ार रूपए चार्ज करते है।

Ankit Baiyanpuria Income Youtube

अब यदि बात उसके यूट्यूब चैनल कि करे तो Ankit Baiyanpuria के Youtube चैनल पर लगभग 3.63M मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर वह अपने दैनिक जीवन से जुडी रोज मर्रा की गतिविधियों को वीडियो बनाकरअपलोड करते है साथ ही वो रोजाना 2 Shorts भी पोस्ट करते है । Ankit Baiyanpuria अपने इस यूट्यूब चैनल से ही हर महीने 1 लाख से 1.5 लाख रुपए महीना Income लेते है।

Ankit Baiyanpuria Income Facebook

यूट्यूब चैनल और इंस्टग्राम के अलावा भी Ankit Baiyanpuria अपने फेसबुक पेज से भी अच्छी खासी Income कर लेते है , वे अपने Facebook Page पर अपनी यूट्यूब वीडियो को पोस्ट करते रहते है और Facebook पेज से भी लगभग 40 से 50 हजार रुपए की Income कर लेते है।

Ankit Baiyanpuria से मिले थे पीएम नरेंद्र मोदी

Ankit Baiyanpuria प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी स्वच्छांजलि कार्यक्रम श्रमदान के तहत मिल चुके है , अपने इस श्रमदान का पीएम ने वीडियो भी शेयर किया था और Ankit Baiyanpuria की जानकर तारीफ भी की थी।

इसे भी पढ़े: Sofia Ansari Income: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी जानिए कितना पैसा कमाती है ?

इसे भी पढ़े: Top Web Series: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज़ नहीं देखी तो अपने कुछ नहीं देखा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version