Apple Foldable iPhone Launch Date in India: जब से सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Flip फ़ोन लांच किया है तभी से Foldable Phone काफी पसंद किये जा रहे है और Foldable होने के कारण लोगों भी इसे काफी पसदं कर रहे है, और Foldable को लेकर इसी लोकप्रिता के कारण ही अब एप्पल भी जल्द ही अपना पहला Apple Foldable iPhone बाजार में उतरने वाला है।
अभी हल फ़िलहाल एप्पल ने अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision Pro को US में लांच किया है और अब एप्पल अपने Foldable iPhone पर तेजी से काम कर रहा है , एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक Apple द्वारा कम से कम दो Foldable iPhone प्रोटोटाइप डेवलप किए जा रहे हैं जो होरिजेंटली फोल्ड होंगे. ये फ़ोन अपने सबसे बड़े कंपीटिटर सैमसंग Galaxy Z Flip 5 को सीधे टक्कर देंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Apple Foldable iPhone की कुछ खास बाते और ये फ़ोन कब बाजार में आने वाला है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे ।
Apple Foldable iPhone Specification
एप्पल के इस Foldable iPhone को फिलहाल चीन में कुछ इंजीनियर्स द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। यह एक कस्टम मेड Foldable Phone है, जिसे iPhone 13 के पार्ट्स को मिलाकर बनाया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि Foldable iPhone में iPhone 13 के फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसमें Motorola के हिंज का इस्तेमाल किया गया है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल के आने वाले Foldable फोन में USB C Port और MagSafe को सपोर्ट करने वाला फीचर मिलेंगे । इसके साथ ही Face Lock और Touch ID का भी सपोर्ट मिलेगा।
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 8 inches OLED |
Connectivity | USB C Port, MagSafe support |
Security Features | Face Lock, Touch ID |
Processor | Possibly equipped with iPhone 15 processor |
Foldable Mechanism | Flip design |
Expected Price | Around $2000 or approximately ₹1.65 lakhs |
Apple Foldable iPhone Display
वैसे तो एप्पल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी इस Foldable iPhone को लेकर अभी नहीं आयी है लेकिन Ming-Chi Kuo की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के इस Foldable iPhone की डिसप्ले का साइज 8 इंच के करीब होगा हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया गया है कि Apple LG के साथ 7.5-इंच OLED फोल्डेबल डिस्प्ले पैनल पर काम कर सकता है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे है की ये यह Foldable iPhone सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 से बड़ा होगा ।
Ming-Chi Kuo ने यह भी कहा है कि ऐप्पल फोल्डेबल्स पर बाहरी डिस्प्ले के लिए रंगीन ई-इंक डिस्प्ले का उपयोग करने के बारे में सोच रहा है। इस प्रकार की स्क्रीन एलसीडी या ओएलईडी पैनल जितनी प्रतिक्रियाशील नहीं होगी, लेकिन बैटरी की खपत कम रखने के लिए यह बहुत अच्छीविकल्प साबित होगी।
इसे भी पढ़े: Top 5 Best Android Smartphone Under 7000 : 7 हज़ार के बजट में अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन
Apple Foldable iPhone Launch Date
इस Foldable iPhone को लेकर एप्पल कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गयी है ये कह पाना मुश्किल है की एप्पल कब अपना Foldable iPhone लॉन्च करने वाला हैं। हलाकि कुछ ऑफिशियल रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा हैं कि साल 2025 के बाद एप्पल अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च कर सकता हैं।
iPhone Flip की लॉन्च तिथि को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, कुछ अफवाहों के अनुसार एप्पल साल 2024 में इस फ़ोन को लॉन्च करना चाहता था लेकिन इस Foldable iPhone में बहुत सारी खामियों के चलते अब एप्पल इसे साल 2025 में लांच करने वाला है। हालाँकि, मिंग-ची कू की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोल्डेबल iPhone 2025 तक नहीं आ सकता।
2 Foldable iPhone पर काम कर रहा Apple
Ming-Chi Kuo की एक रिपोर्ट के में दावा किया गया है की एप्पल कम से कम दो क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है। इनमें सैमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप फोन के जैसे ही डिस्प्ले फॉर्म फैक्टर है। फोल्डेबल डिवाइस प्राइमरी फेज में हैं हालांकि इसके साल 2024 या 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद बहुत काम ही बताई जा रही नहीं है।
पानी में भी चला सकते है फ़ोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल भले ही देरी से इस Foldable iPhone को लांच करेंगी लेकिन कम्पनी इस फ़ोन में बहुत से ऐसे फीचर्स देने वाली है जो की अभी तक किसी Foldable Phone में देखने को नहीं मिले है , रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस Foldable iPhone में अंडरवाटर मोड नाम का एक नया फीचर दे सकती है। इस फीचर की मदद से आईफोन को पानी के अंदर और गीले होने के बाद भी चलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़े: Asus ROG Phone 8 : साल के शुरुवात में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी
इसे भी पढ़े: Honor Magic 6 : 108MP कैमरा, 16GB RAM के साथ Honor Magic 6 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत