Samsung Galaxy A35 5G : जल्द ही Samsung अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है जो की सैमसंग की A सीरीज पर आधारित होगा। खबरों के मुताबिक Samsung Galaxy A35 में कंपनी कुछ खास पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन्स में कंपनी संभावित तौर पर अल्ट्रा मॉडर्न फीचर्स जैसे, AI के साथ डिवाइसेज भी लांच करने वाली है। वहीं, अब माय स्मार्ट प्राइस और ऑनलीक्स ने Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन की डिटेल शेयर की है। क्या है वो डिटेल्स जानेगे इस पोस्ट में।
Samsung Galaxy A35 5G का बेंचमार्क प्लेटफॉर्म Geekbench पर लिस्ट होने की जानकारी सामने आई है। इस फोन को साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस चिपसेट में 4 कोर 2GHz पर क्लॉक किए गए हैं, जबकि अन्य 4 कोर 2.40GHz पर क्लॉक किए गए हैं। यह इंडिकेट कर सकता है कि फोन में Exynos 1380 चिपसेट हो सकता है, जिसे पहले Galaxy A54 और Galaxy M54 में देखा गया है।
HIGHLIGHTS | DETAILS |
---|---|
Model | Samsung Galaxy A35 5G |
Display | 6.6-inch Flat Display |
Series | Galaxy A34 5G Series’ Next Version |
Launch Status | Soon to be Launched |
Renders Available | Yes |
Specifications Revealed | Yes |
Samsung Galaxy A35 फोन 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी यहां रैम और स्टोरेज में अन्य विकल्प भी दे सकती है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ लिस्टेड है। डिवाइस के बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो इसने सिंगल कोर में 697 पॉइंट्स हासिल किए हैं जबकि मल्टी कोर में 2,332 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
Samsung Galaxy A35 5G रेंडर डिजाइन (लीक)
- Samsung Galaxy A35 5G फ़ोन राउंडेड कार्नर और पतले बेज़ेल्स के साथ देखने को मिलेगा।
- फोन के बैक पैनल पर नीचे की तरफ सैमसंग लोगो दिया गया है।
- डिवाइस के फ्रंट की बात करें तो सामने की तरफ आपको एक फ्लैट डिस्प्ले और पंच-होल कटआउट देखने को मिलेगा।
- टिपस्टर के अनुसार Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।
- इस फ़ोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश देखने को मिलेगा ।
- मोबाइल के फ्रेम की राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं।
Samsung Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- डिस्प्ले: Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा। ।
- प्रोसेसर: खबरों के मुताबिक कम्पनी Samsung Galaxy A35 5G में अपने पहले फ़ोन Galaxy A34 जैसा ही Mediatek Dimensity प्रोसेसर लगा सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज और रैम के मामले में स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो रेंडर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED देखा गया है। जबकि कैमरा लेंस की डिटेल नहीं है।
- बैटरी: फोन को लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी तथा 25वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस रखा जा सकता है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्राइड 14 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।
क्या होगी कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A35 तीन कलर्स आइसब्लू, लिलैक और नेवी में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में राउंड कॉर्नर और एक प्लास्टिक फ्रेम होने की उम्मीद है। Galaxy A35 के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 26,999 है
इसे भी पढ़े: Honor Magic 6 : 108MP कैमरा, 16GB RAM के साथ Honor Magic 6 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़े: Asus ROG Phone 8 : साल के शुरुवात में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी