साल 2024 के शुरुवात में ही Asus ने अपने गेमिंग फोन की ROG Phone 8 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टफोन का नाम Asus ROG Phone 8 है. जानकारी मुताबिक पहले के मॉडल्स की तुलना में, ROG Phone 8 और 8 Pro में जबरदस्त प्रोसेसर है साथ ही, इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस फोन के कई Specification भी लीक हो गए हैं. इनमें ROG फोन सीरीज का अब तक का सबसे अच्छा कैमरा लगा है. कुल मिलाकर कहा जाये तो ये सिर्फ़ गेमिंग फोन नहीं, बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी काफी अच्छा फोन होने वाला है तो आइए देखते हैं ROG Phone 8 में क्या खास है…
Asus ROG Phone 8 Specification :
Android 14 लांच होने वाले इस Smartphone में कई खुबिया है इस फ़ोन में अब तक का तेज प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 लगा है. ROG Phone 8 में 12GB या 16GB रैम और 256GB स्टोरेज है, साथ ही इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी है जो जल्दी चार्ज होती है. ROG Phone 8 में गर्मी को बाहर निकालने के लिए खास सिस्टम है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होगा. साथ जहि इसमें एक नया कूलर सिस्टम दिया गया है , जो पहले से छोटा और हल्का है.
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.78-inch |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Front Camera | 32-megapixel |
Rear Camera | 50-megapixel + 13-megapixel + 32-megapixel |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
Battery Capacity | 5500mAh |
OS | Android 14 |
Resolution | 2400×1080 pixels |
Asus ROG Phone 8 Display :
यदि आप गेमिंग के शौकीन है तो आपको ROG Phone 8 की बड़ी स्क्रीन काफी ज्यादा पसंद आने वाली है इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी स्क्रीन के अंदर ही है. यह फ़ोन पहले के ROG Phone से पतला और हल्का हैं. कपनी ने ROG Phone 8 दो रंगों में मार्केट में उतरा है दोनों ही रंग आपको काफी ज्यादा पसदं आने वाले है
Asus ROG Phone 8 Camera :
ROG Phone 8 सीरीज़ में 50MP प्राइमरी, 32MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में 32MP अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा मिलता है। प्रो फोन 3x टेलीफोटो लेंस के साथ लाया गया है। इसमें गेमिंग के लिए खास बटन भी हैं, जिनसे आसानी से और जल्दी कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. पीछे, सोनी का बेहतरीन कैमरा (50 मेगापिक्सल) है. 120-degree FOV वाली वाइड-एंगल लेंस से बड़े ग्रुप या नजारे आसानी से कैप्चर कर सकते हैं.
Asus ROG Phone 8 Battery :
बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नया डिवाइस पावर यूजर्स के लिए मोन्स्टर बैटरी के साथ लाया गया है। Asus ROG Phone 8 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है इस फ़ोन का वजन 225 ग्राम है। यह फोन 39 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है
Asus ROG Phone 8 Price in India :
अब यदि इस फ़ोन की कीमत की बार की तो ROG Phone 8 के बेस मॉडल में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज है, इसकी कीमत $1,099 (91,350 रुपये) है. ज्यादा स्टोरेज वाला मॉडल (16GB रैम, 512GB स्टोरेज) $1,199 (99,654 रुपये) का है. सबसे महंगा मॉडल, जिसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज है, उसकी कीमत $1,499 (1,24,588 रुपये) है.
Asus ROG Phone 8 Launch Date in India :
ROG Phone 8 अपने इस नए गेमिंग स्मार्टफोन को 9 जनवरी के दिन भारत में लॉन्च करेगी. ROG Phone 8 ने एक्स पर Asus ROG Phone 8 के भारत में लॉन्च होने का ऐलान किया है. कंपनी का मुताबिक यूजर्स 9 जनवरी को आसुस के आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग देख सकते हैं.