Ram Mandir Inauguration : भक्ति भावना श्रद्धा विश्वास यही वह चार स्तंभ हैं जिन्हें लेकर आज लंबे समय के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है यह मंदिर केवल प्रभु श्री राम की जन्मभूमि ही नहीं है बल्कि यह तो आस्था का केंद्र है ।
22 जनवरी 2024 ही वह पावन दिन है जिसे भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा क्योंकि यही वह दिन है जब श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस शुभ अवसर पर कई राम भक्तों द्वारा कुछ बेहद अनोखी और अद्भुत वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही 5 अनोखी भेंट और अद्भुतवस्तुओं के बारे में Ram Mandir Inauguration जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
108 फीट लंबी अगरबत्ती
सबसे पहले आपको दिखाते हैं पंच द्रव्यों से तैयार की गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती इस अगरबत्ती को गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाले एक गौ चरावा है ने बनाया है गौ पालक विहा भरवाड़ ने गोबर और अन्य पदार्थों को मिलाकर इस विशाल अगरबत्ती का निर्माण किया है 108 फीट लंबी इस अगरबत्ती की चौड़ाई 32 फीट है।
इसे भी पढ़े: Sexy Bhabhi Video: भाभी जी ने किया ऐसा डांस जिसे देख लोगों के दिल पिघल गए
इसे आम अगरबत्ती हों की तरह घर या पूजा घर में नहीं रखा जा सकता बल्कि इसके लिए तो लकड़ी का स्टैंड बना उस पर अगरबत्ती रखने की व्यवस्था की गई है आपको जानकर आश्चर्य होगा केस अगरबत्ती को बनाने के लिए 1475 किलो गाय के गोबर का चूर 191 गीर गाय का शुद्ध देसी घी 376 किलो गगल 376 किलो गुड़ और 280 किलो जौ का इस्तेमाल किया गया है।
इस तरह से तैयार इस अगरबत्ती का कुल वजन 3400 किलो है इस अगरबत्ती को 22 जनवरी के दिन अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रज्वलित किया जाएगा बताया जाता है कि यह अगरबत्ती एक बार प्रज्वलित होने पर लगातार 45 दिनों तक चल सकती है इसे बनाने में लगभग सात से 8 महीनों का वक्त लगा है यज्ञ में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बनी इस अगरबत्ती को शोभा यात्रा निकालकर वड़ोदरा से अयोध्या तक पहुंचाया जाएगा आपको बता दें कि इस अगरबत्ती को बनाने में लगभग 5 लाख का खर्चा हुआ है। जो Ram Mandir Inauguration में भेंट की जाएगी
400 किलो वजन का ताला
चलिए अब आपको दिखाते हैं एक ऐसा अनोखा ताला जो 400 किलो वजनी है इसकी चाबी की लंबाई 4 फीट यानी कि किसी 8 से 10 साल के बच्चे के बराबर है अलीगढ़ देश भर में हाथ से बने तालों के लिए मशहूर है यहीं पर एक बुजुर्ग दंपति ने एक खास ताला बनाया है जिसकी चर्चा चहर हो रही है यह कोई ऐसा वैसा ताला नहीं बल्कि 400 किलो वजन का ताला है।
इन बुजुर्ग दंपति ने राम मंदिर के लिए इस खास ताले को बनाया है इन बुजुर्ग का नाम है सत्यप्रकाश शर्मा और पत्नी रुक्मिणी देवी 42 फीट चौड़े और 10 फीट ऊंचे इस ताले की मो टाई 92 इंच है ताला तैयार होने में लगभग 6 महीनों का वक्त लगा है इस ताले को प्रदर्शनी में भी रखा जाएगा इस ताले को बनाने में लगभग एक से 2 लाख का खर्चा आया है।
राम मंदिर के लिए विश्व घड़ी
अनोखी चीजों के निर्माण में अगला नाम एक ऐसी घड़ी का शामिल है जो एक साथ नौ देशों का समय बताती है और इतने देशों का समय एक साथ बताने के कारण ही इसे विश्व घड़ी कहा जा रहा है यह है अनिल साहू जी जो लखनऊ के रहने वाले हैं इस घड़ी की एक खास बात और है कि इसका एक ही कांटा या कहें सुई मिनट और घंटा दोनों को दिखाती है अनिल साहू जी का मुख्य व्यवसाय सब्जी बेचना है जब वे युवावस्था में थे तभी से उनकी इच्छा थी कि देश के लिए कुछ अलग कुछ हट के किया जाए बस इसी ख्वाहिश के चलते उन्होंने इस विश्व घड़ी का निर्माण किया है
2100 तेल के पीपे
इसी तरह राजस्थान के जयपुर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए 2100 तेल के पीपे भेजे जा रहे हैं इन तेल के पीपो पर राम की स्तुति लिखी गई है इन पीपो को रथ पर सजाकर मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया गया इस शोभा यात्रा में रथों पर झांकियां भी सजाई गई और बैंड बाजों के साथ इसे रवाना किया गया
इसे भी पढ़े: Top Web Series: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 6 वेब सीरीज़ नहीं देखी तो अपने कुछ नहीं देखा
नेपाल से आये उपहार
नेपाल के जनकपुर यानी कि माता सीता के मायके से भी कई उपहार Ram Mandir के लिए अयोध्या भेजे गए इसमें 3000 से भी ज्यादा उपहार शामिल हैं उनका मानना है कि उनकी बेटी यानी कि माता सीता का गृह प्रवेश होने जा रहा है इसलिए उनके लिए यह तोहफे भेंट किए जा रहे हैं इन तोहफे में श्रृंगार सामग्री बर्तन कपड़े आभूषण शामिल हैं इस तरह बेटी के गृह प्रवेश के लिए मायके से उपहार भेजना नेपाल की मिथिला संस्कृति है इन सबके अलावा 51 प्रकार की मिठाइयां दही मक्खन और चांदी के बर्तन तक अयोध्या भेजे गए हैं
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक पूरा देश राममय हो चुका है अब तो ऐसा लगना ने लगा है जैसे हर रास्ता मानो सिर्फ अयोध्या की तरफ ही जा रहा हो आपको बता दें कि अयोध्या में बने भव्य Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को मृगशिरा नक्षत्र में किया जाएगा ग्रहों की यह स्थिति त्रेता में राम जन्म के योग से मेल खाती है इसीलिए प्राण प्रतिष्ठा के लिए इसी समय को चुना गया है
Ayodhya Ram Mandir : राम भक्तों ने किए कुछ अदभुत काम
ये भी पढ़े : Rajdoot Bike : धमाल मचाने आ रही 70 के दशक की माइलेज किंग बाइक, Bullet पड़ी फीकी
ये भी पढ़े :Maruti Suzuki S Presso खरीदने से पहले जानें कुछ खास बातें, कैसी है यह कार ?
इसे भी पढ़े: Sofia Ansari Income: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी जानिए कितना पैसा कमाती है ?