Samsung Galaxy S24 Ultra Rreview & Price in india : दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने नए Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें AI से लेकर बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए Corning Gorilla Armor का यूज़ किया है. Samsung कम्पनी ने अपने पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra की तुलना में Samsung Galaxy S24 Ultra में कई सारे अपग्रेड्स भी शामिल किये है साथ ही ये मोबाइल 200MP के अपने खास कैमरे की वजह से भी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है तो आइए जानते है Samsung Galaxy S24 Ultra का पूरा Review और इसके डीटेल्स के बारे में-
साथ ही आज हम आज हम Samsung Galaxy S24 Ultra के review के साथ ही जानेंगे Samsung Galaxy S24 Ultra के ऐसे नई फीचर्स , जो इस फ़ोन को एक कम्प्लीट इनोवेटिव और तगड़ा स्मार्टफोन बनाते है तो चलिए जानते है Samsung Galaxy S24 Ultra Rreview & Price In India और जानेगे कैसा है 200MP का कैमरा और क्या है इसके ख़ास फीचर्स, जाने पूरी डिटेल्स –
Samsung Galaxy S24 Ultra Rreview
Samsung Galaxy S24 Ultra Display
सबसे पहले बात करते है Samsung Galaxy S24 Ultra के Display की , दोस्तों इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का पहला सबसे बड़ा फीचर है इसका NON REFLECTIVE DISPLAY जो Samsung Galaxy S23 से एक दम अलग और अमेजिंग है। इस फोन में 6.8 इंच का Rounded corners Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 3120 x 1440 और स्क्रीन डेंसिटी (516 PPI) का है। इसके अलावा इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जिससे की ये फ़ोन चलाने में क़ाफी स्मूद लगता हैसाथ ही इसका डिस्प्ले डेप्थ 16M का है।
इसे भी पढ़े: Samsung Galaxy A35 5G : 6GB रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ! जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
वैसे तो Samsung सबसे ज्यादा अपने कैमरा के कारण ही फेमस है लेकिन यदि बात सिर्फ Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की करे तो के इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका वाइड एंगल रियर कैमरा 200MP का है साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है वही 10MP का 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 50MP का 5X और 10X का ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा भी देखने को मिलेगा।
साथ ही फ्रंट सेल्फी कैमरा की बात करे तो 12MP का इसमें सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। इसमें आपको अल्ट्राएचडी 8K (UHD 8K) रेसोलुशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं इसमें आपको SLOW MOTION का फीचर भी मिलता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor
जहां ये स्मार्टफोन कैमरा और डिस्प्ले के मामले में जबरदस्त तो है ही वही Samsung Galaxy S24 Ultra में काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी सीरीज के इस नए फोन में OCTA-CORE SNAPDRAGON 8 GEN 3 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो की इस स्मार्टफोन को बहुत ही ज्यादा पावरफुल और फ़ास्ट बनता है। इस प्रोसेसर को सैमसंग ने खासतौर पर Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के लिए ही तैयार किया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger
वैसे तो Samsung के सभी स्मार्टफोन बैटरी के मामले में काफी अच्छे होते है पर यदि हम बात Samsung Galaxy सीरीज के इस नए स्मार्टफोन की करें तो इस स्मार्टफोन में 5000MAH की बड़ी बैटरी मिल जाती है लेकिन हाँ ये बैटरी रिमूवल नहीं है जो 45W के फास्ट चार्जर के साथ आती है इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है जो फ़ास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए काफी बेहतर माना जाता है । सैमसंग के इस फोन को 0% से लेकर 100% तक पूरा चार्ज होने में लगभग 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज (Samsung Galaxy S24 Ultra) के आने वाले नए स्मार्टफोन की कीमत की करे तो यह स्मार्टफोन 3 अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है इसकी कीमत वैसे तो इसके अलग स्टोरेज और कलर्स के आधार पर राखी गयी है जैसे यदि आप इस स्मार्टफोन को 256GB स्टोरेज और 12GB रेम के साथ खरीदेंगे तो आपको यह 129999 रुपए तक की कीमत पर पड़ेगा लेकिन इसके साथ ही बहुत सारे अलग अलग ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध होते है जिसका आप भरपूर फायदा ले सकते हुई।
खैर Samsung Galaxy S24 Ultra 512GB स्टोरेज और 12GB रेम के साथ यह 139999 रुपए और 1TB स्टोरेज और 12GB रेम के साथ यह आपको 159999 रुपए तक की प्राइस कीमत पर मिल जायेगा हालांकि इन सभी में आपको बहुत सारे अलग अलग ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध मिल जायेंगे जिसके बाद इस स्मार्टफोन पर आप काफी सारा डिस्काउंट छूट ले सकते है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Samsung Galaxy S24 Ultra |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB / 512 GB / 1TB |
GPU/CPU Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core |
Display Screen | 6.8 inches, Dynamic AMOLED2X ,13120 x 1440 (Quad HD+) Px, 120 Hz |
Rear Camera | 200 MP Primary, 12 MP Ultra Wide, 10 MP Telephoto, 50 MP Camera, 8K Video Recording |
Front Camera | 12 MP Selfie, 4K Video Recording |
Flashlight | LED |
Battery | 5000 MAH |
Charger | 45W Fast Charging, USB Type-C |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G, 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
S Pen Support | Yes |
Colour Option | Titanium Yellow, Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet |
इसे भी पढ़े: Asus ROG Phone 8 : साल के शुरुवात में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी
इसे भी पढ़े: Honor Magic 6 : 108MP कैमरा, 16GB RAM के साथ Honor Magic 6 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत